UG, PG, NCTE Admission
यूजी (अंडर ग्रेजुएट) प्रोग्राम बीए, बीएससी और बीकाम (परम्परागत) एडमिशन प्रोसेस ● आनलाइन रजिस्ट्रेशन व पाठ्यक्रम, विषय समूह का चयन ● ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन, व हेल्प सेंटर पर त्रुटि सुधार ● सीट आवंटन और कटऑफ लिस्ट जारी होगी ● आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए फीस का भुगतान या अपग्रेडेशन ● अपग्रेडेशन की प्रक्रिया तहत खाली सीट होने पर कॉलेज का आवंटन ● अपग्रेडेशन की प्रक्रिया के तहत आवंटित कॉलेज में फीस भुगतान करना महत्वपूर्ण सवाल और जवाब ● क्या रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार संभव है? > हां, नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म में निर्धारित अवधि तक त्रुटि सुधार करवा सकते हैं। ● एडमिशन फीस का भुगतान किस माध्यम से होगा? > यूपीआई, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, के माध्यम से छात्र स्वयं फीस का भुगतान कर सकते हैं। परंपरागत प्रोग्राम के लिए 1 हजार रुपए और एनसीटीई प्रोग्राम के लिए फीस की आधी राशि जमा करनी होगी। ● सीट आवंटित न होने की स्थिति छात्रों को क्या करना होगा? > इस स्थिति में ...