UG, PG, NCTE Admission

यूजी (अंडर ग्रेजुएट) प्रोग्राम

बीए, बीएससी और बीकाम (परम्परागत) 


एडमिशन प्रोसेस 

● आनलाइन रजिस्ट्रेशन व पाठ्यक्रम,  विषय समूह का चयन  

● ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन, व हेल्प सेंटर पर त्रुटि सुधार 

● सीट आवंटन और कटऑफ लिस्ट जारी होगी 

● आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए फीस का भुगतान या अपग्रेडेशन

● अपग्रेडेशन की प्रक्रिया तहत खाली सीट होने पर कॉलेज का आवंटन 

● अपग्रेडेशन की प्रक्रिया के तहत आवंटित कॉलेज में फीस भुगतान करना 


महत्वपूर्ण सवाल और जवाब


● क्या रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार संभव है?

 > हां, नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म में निर्धारित अवधि तक  त्रुटि सुधार करवा सकते हैं।


एडमिशन फीस का भुगतान किस माध्यम से होगा? 

> यूपीआई, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, के माध्यम से छात्र स्वयं फीस का भुगतान कर सकते हैं। परंपरागत प्रोग्राम के लिए 1 हजार रुपए और एनसीटीई प्रोग्राम के लिए फीस की आधी राशि जमा करनी होगी।


सीट आवंटित न होने की स्थिति छात्रों को क्या करना होगा?

> इस स्थिति में अगले राउंड में शामिल होने के लिए नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म में शेड्यूल अनुसार दोबारा कॉलेज और प्रोग्राम की दोबारा प्रेफरेंस भरनी होगी।


कॉलेज आवंटित होने के बाद भी एडमिशन नहीं लेने पर अगले राउंड में शामिल होने के लिए क्या करना होगा ?

> इसके लिए नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म अगले राउंड में दोबारा से च्वाइस दर्ज करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे अगले राउंड में सीट आवंटित नहीं हो सकेगी।


किसके माध्यम से परम्परागत यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगें?

> नीचे दी हुई वेबसाइट 

epravesh.mponline.gov.in 

माध्यम से परम्परागत यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगें।


पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) प्रोग्राम

एमए, एमएससी और एमकाम (परम्परागत) 

एडमिशन प्रोसेस 

● आनलाइन रजिस्ट्रेशन व पाठ्यक्रम,  विषय समूह का चयन  

● ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन, व हेल्प सेंटर पर त्रुटि सुधार 

● सीट आवंटन और कटऑफ लिस्ट जारी होगी 

● आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए फीस का भुगतान या अपग्रेडेशन

● अपग्रेडेशन की प्रक्रिया तहत खाली सीट होने पर कॉलेज का आवंटन 

● अपग्रेडेशन की प्रक्रिया के तहत आवंटित कॉलेज में फीस भुगतान करना 


महत्वपूर्ण सवाल और जवाब


● क्या रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार संभव है?

 > हां, नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म में निर्धारित अवधि तक  त्रुटि सुधार करवा सकते हैं।


● एडमिशन फीस का भुगतान किसके माध्यम से होगा? 

> यूपीआई, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, के माध्यम से छात्र स्वयं फीस का भुगतान कर सकते हैं। परंपरागत प्रोग्राम के लिए 1 हजार रुपए और एनसीटीई प्रोग्राम के लिए फीस की आधी राशि जमा करनी होगी।


● सीट आवंटित न होने की स्थिति छात्रों को क्या करना होगा?

> इस स्थिति में अगले राउंड में शामिल होने के लिए नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म में शेड्यूल अनुसार दोबारा कॉलेज और प्रोग्राम की दोबारा प्रेफरेंस भरनी होगी।


● कॉलेज आवंटित होने के बाद भी एडमिशन नहीं लेने पर अगले राउंड में शामिल होने के लिए क्या करना होगा ?

> इसके लिए नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म अगले राउंड में दोबारा से च्वाइस दर्ज करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे अगले राउंड में सीट आवंटित नहीं हो सकेगी।


● किसके माध्यम से परम्परागत यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगें?

> नीचे दी हुई वेबसाइट 

epravesh.mponline.gov.in 

के माध्यम से परम्परागत यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगें।


एनसीटीई  अप्रव्ल प्रोग्राम

(नेशनल काउंसिल फाॅर टीचर एजुकेशन )

बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड, अंशकालिक बीएड 


एडमिशन प्रोसेस 


■ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज का चयन

■ ऑनलाइन सत्यापन एवं अपठनीय दस्तावेजों को हेल्प सेंटर पर सत्यापन 

■ हेल्प सेंटर पर बीपीएड, एमपीएड के लिए फिटनेस, प्रोफिसिएन्सी टेस्ट 

■ कॉमन मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 

■ सीट अलॉटमेंट

■ निर्धारित फीस की 50 प्रतिशत राशि का ऑनलाइन भुगतान कर प्रवेश लेना। 

■ एडमिशन कैंसिल करा सकेंगे।

■ फर्स्ट राउंड के बाद खाली सीट की उपलब्धता।



महत्वपूर्ण सवाल और जवाब


● क्या रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार संभव है?

 > हां, नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म में निर्धारित अवधि तक  त्रुटि सुधार करवा सकते हैं।


● एडमिशन फीस का भुगतान किसके माध्यम से होगा? 

> यूपीआई, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, के माध्यम से छात्र स्वयं फीस का भुगतान कर सकते हैं। परंपरागत प्रोग्राम के लिए 1 हजार रुपए और एनसीटीई प्रोग्राम के लिए फीस की आधी राशि जमा करनी होगी।


● सीट आवंटित न होने की स्थिति छात्रों को क्या करना होगा?

> इस स्थिति में अगले राउंड में शामिल होने के लिए नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म में शेड्यूल अनुसार दोबारा कॉलेज और प्रोग्राम की दोबारा प्रेफरेंस भरनी होगी।


● कॉलेज आवंटित होने के बाद भी एडमीशन नहीं लेने पर अगले राउंड में शामिल होने के लिए क्या करना होगा ?

> इसके लिए नजदीकी शासकीय कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन फार्म अगले राउंड में दोबारा से च्वाइस दर्ज करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे अगले राउंड में सीट आवंटित नहीं हो सकेगी।


● किसके माध्यम से परम्परागत एनसीटीई अप्रूव्ड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगें?

> नीचे दी हुई वेबसाइट 

hed.mponline.gov.in

के माध्यम से परम्परागत यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगें।


Comments

Popular posts from this blog

MPBSE 10th & 12th Result

RSKMP 5th & 8th Result

CBSE 10th and 12th Result