10th Old Question Paper [ Science ]
High School Examination (Main) - 2023 Science 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए (1) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है (अ) अमीटर (ब) जनित्र (स) मोटर (द) गेल्वेनोमीटर (ii) एक पारितंत्र में मानव है (अ) उत्पादक (ब) शाकाहारी (स) माँसाहारी (द) सर्वाहारी (iii) कैल्सियम ऑक्साइड की जल के साथ अभिक्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया है? (अ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया (ब) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (स) उदासीनीकरण अभिक्रिया (iv) धातुओं द्वारा कौन सा गुण प्रदर्शित नहीं किया जाता है? (अ) विद्युत चालकता (ब) तन्यता (स) भंगुरता (द) रेडॉक्स अभिक्रिया (द) आघातवर्धनीयता (v) श्वसन की प्रक्रिया होती है (अ) उपचयन (ब) अपचयन (स) उत्सर्जन (द) अवशोषण (vi) अमीबा में किस विधि के द्वारा जनन होता है ? (अ) मुकुलन (ब) स्पोर द्वारा (स) द्विखण्डन (द) बहुखण्डन (vii) समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है। (अ) +1 सेमी (ब) -1 सेमी (स) 2 सेमी (द) अनन्त (viii) प्रतिरोध का मात्रक होता है (अ) वोल्ट (स) ओहम (ब) वाट (द) एम्पीयर Choose and write the correct alternative : (i) A device used to convert electr...