10th Old Question Paper [ Hindi ]
High School Examination (Main) - 2023 Hindi निर्देश : (i) सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (ii) प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं । प्रत्येक उपप्रश्न के लिए एक-एक अंक, कुल 30 अंक निर्धारित हैं । (iii) प्रश्न क्रमांक 06 से 17 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित हैं । (शब्द सीमा लगभग 30 शब्द) (iv) प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन-तीन अंक निर्धारित हैं । ( शब्द सीमा लगभग 75 शब्द) (v) प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक विश्लेषणात्मक प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न के लिए चार-चार अंक निर्धारित हैं । (शब्द सीमा लगभग 120 शब्द) 1 सही विकल्प का चयन कर लिखिए : 1×6=6 (i) बाल गोबिन भगत साहब मानते थे. - (अ) सूरदास (ब) तुलसीदास (स) नागार्जुन (द) कबीर (ii) वह धीरे-धीरे चलने लगा। इस वाक्य में क्रिया-विशेषण का भेद है (अ) परिमाणवाचक (ब) रीतिवाचक (स) स्थानवाचक (द) कालवाचक (iii) बालक तारकेश्वरनाथ को उसके पिता टीका लगाते थे (अ) चंदन का (ब) रोली का (स) भभूत का (द) कुमकुम का (iv) रीतिकाल ...